Headlines

झांसी-ये मौत नहीं आसान, कुछ तो गड़बड़ है

झांसीः बीती शाम सदर बाजार थाना क्षेत्र मंेएक होटल की तीसरी मंजिल से गिरे युवक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सीए की पढ़ाई कर रहे सिद्वार्थ वर्मा की मौत पर परिजन खामाश है, लेकिन उनके आसूं कई सवाल पूछ रहे हैं। पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है।

आइये आपको बताते है कि सिद्वार्थ की मौत कैसे हुयी। कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मुहल्ला मे रहने वाले अजय वर्मा का पुत्र सिद्वार्थ वर्मा जयपुर मे सीए की पढ़ाई कर रहा था।

सिद्वार्थ तेज दिमाग का युवक था। बीती शाम वो अपने साथियो के साथ सदर बाजार मे घूमने गया था। एक होटल मे मौज मस्ती के दौरान उसकी तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण मौत हो गयी थी।

सिद्वार्थ की मौत क्या एक हादसा थी? यह सवाल परिजनो और शुभचिंतको को परेशान कर रहा है। पुलिस भी कुछ समझ नहीं पा रही कि आखिर सिद्वार्थ की मौत कैसे हुयी।





पुलिस की माने तो सिद्वाार्थ दोस्तो के साथ मौज मस्ती करते हुये तीसरी मंजिल पर गया था। वह तीसरी मंजिल पर क्यो गया? वहां क्या कर रहा था कि तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा? क्या किसी ने कुछ कहा? क्या किसी से झगड़ा हुआ? क्या कोई बातचीत के दौरान तनाव पैदा हुआ? क्या

सिद्वार्थ तीसरी मंजिल से किसी को देख रहा था? तमाम सवालो के बीच सिद्वार्थ का नीचे गिरना संदेह को पैदा किये हुये है।
परिजनों का आरोप है कि उसके साथियों ने सिद्धार्थ को छत से फेंका है। जिससे उसकी मौत हुई है। उन्होंने ऐसा क्यों किया यह अभी पता नहीं है।
जब इस घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मृतक अपने 7-8 साथियों के साथ कॉम्लेक्स में बने कैपे आये हुए थे।

जहां से सिद्धार्थ तीसरी मंजिल से गिर गया है और उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत कैसे हुई इसकी हर पहलू से छानबीन की जा रही है। फारेंसिक टीम सबूतों को एकत्रित करने में लगी है। परिजन जो शिकायत देंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *