झांसीः तिनके-तिनके पर लिखा है खाने वाले का नाम। जी हां, उपर वाला भोजन के हर निवाले पर खाने और खिलाने वाले की पहचान लिख देता है। मानवता को जिन्दा बनाये रखने के लिये ईश्वरीय व्यवस्था मे युवा समाजसेवी राकेश सेन एक निमित्त बन गये हैं। उन्होने सेन समाज के कमजोर व बीमार लोगो को भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। आज इसका शुभारंभ मेयर रामतीर्थ सिंघल ने किया।
सेन जयन्ती के मौके पर बुन्देलखण्ड नाई समाज एकता समिति के तत्वावधान मे भोजन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। मेडिकल कालेज के पास, पुलिस चैकी के सामने वाली गली, आयुष केन्द्र के पास खुले केन्द्र मे समाज के गरीब लोगो को भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मेडिकल कालेज मे दूर दराज से आने वाले मरीज व उनके तीमार दार को भोजन की व्यवस्था की गयी है। मेयर रामतीर्थ सिंघल ने राकेश सेन की इस पहल की तारीफ की।
समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष राकेश सेन का कहना है कि वो हर वर्ग के लोगो की सेवा का प्रयास कर रहे हैं। अभी सेन समाज के लोगो के लिये व्यवस्था की गयी है। समाज सेवा मे जुटे राकेश सेन के साथ अनिल सेन, पंकज शुक्ला सहित अन्य लेाग मौजूद रहे।