झांसीः हत्या के मामले मे आरोपियो की ओर से दिये जा रहे राजीनामा के दवाब और धमकी से परेशान एक परिवार आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा। परिजनांे ने पुलिस से शिकायत करते हुये न्याय की मांग की।
मुकरयाना निवासी इमरान ने बताया कि उसके भाई छोटे उर्फ राजा की कुछ लोगों ने पिछले दिनों हत्या कर दी थी। इस हत्या में चार आरोपियों को नामदर्ज कराया गया था। इनमें दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं।
इमरान ने आरोप लगाया कि फरार आरोपी और उनके परिजन मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। आए दिन घर के दरवाजे पर गाली-गलौज करना, जान से मारने की धमकी देना उनकी आदत में शुमार हो गया है।
पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। उसने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने और उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।