झांसीः आपके दिल की धड़कन समझने की कोशिश मे जुटे मेयर रामतीर्थ सिंघल इन दिनो नगर के किसी भी कोने से आने वाली आवाज को सुन रहे हैं। किसी भी वार्ड मे जनता की हर समस्या को सुनने वो दौड़े चले जाते हैं। मेयर की इस संवेदनशीलता लोगो को बहुत पसंद आ रही है।
बुन्देली माटी मे संवेदनशील व्यक्तित्व का जन्म कोई नयी बात नहीं है। हां, अजूबा तब लगता है जब जनप्रतिनिधि बना व्यक्ति जनता के दर्द पर दौड़ पड़े। वैसे तो बात नगर के प्रथम नागरिक की हो रही है, लेकिन कुछ और भी हस्तियां है, जो जनता की आवाज को सुनने मे पीछे नहीं रहती।
इनमे पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का भी नाम आता है। अभी हम बात कर रहे हैं मेयर रामतीर्थ सिंघल की। सरल, सहज और गंभीर नजर आने वाले रामतीर्थ सिंघल वैसे तो भाजपा मे हाशिये वाली स्थिति मे थे।
संगठन मे पूरी शिददत के साथ अपने दायित्व को अंजाम देने की उनकी नीति ने उन्हे पार्टी के निशाने पर ला दिया। नतीजा यह रहा कि मेयर की दौड़ मे ना चाहते हुये भी उनका नाम सबसे अव्वल रहा।
आज वो नगर के प्रथम नागरिक बन गये हैं। मार्केट संवाद मेयर की कुछ अच्छी आदतो को आपके सामने रख रहा है। अच्छा करने वाले हर इन्सान की तारीफ होना चाहिये, सो वर्तमान मे मेयर रामतीर्थ इसके पात्र हैं।
बीते दिनो मार्केट संवाद ने रात्रि मे भ्रमण करने को लेकर जो रिपोर्ट प्रकाशित की, उसने मेयर को और उत्साहित कर दिया। अब हाल यह है कि नगर के किसी भी कोने से सभासद हो या आम जनता। समस्या को लेकर आवाज लगाये, मेयर उस आवाज को सुनने के लिये बेताव हो उठते हैं। बीते रोज मेयर को झोकनबाग मे सभासद सुनील नैनवानी सहित अन्य लोगो ने आमंत्रित किया। समस्या थी नाला की।
मेयर कहां चुप बैठने वाले थे। लगे हाथ मौके पर पहुंच गये। निरीक्षण किया और इतने सुझाव दे डाले कि जनता भी सोचने पर मजबूर हो गयी कि मेयर को जानकारी अच्छी है।
बरहाल, नाले के निर्माण, सफाई को लेकर प्रस्ताव तैयार होने की संभावना तेज हो गयी है। मेयर के इस रूख से नगर के अन्य इलाके मे भी जनता को जल्द समस्याओ से निजात मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है।