झांसी-राहुल राय को मिली नयी जिम्मेदारी, मप्र मे पर्यवेक्षक बनाये गये

झांसीः लगन, मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा एक कार्यकर्ता को कितनी उंचाईयो  पर ले जाती है, इसका उदाहरण है बुन्देलखण्ड के युवा कांग्रेसी नेता राहुल राय। पार्टी ने उन्हे इस बार नये जिम्मेदारी दी है। मप्र मे होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये राहुल राय को छतरपुर जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वो महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर, चंदला, राजनगर, मडेरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभार देखेगे।

पिछले दिनो  हुये विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के तमाम दावेदारो  पर भारी पड़ते हुये राहुल राय पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाये गये थे। सपा-कांग्रेस गठबंधन मे यह सीट कांग्रेस के खाते मे आयी थी।

राहुल राय ने विधानसभा चुनाव मे अपना दमखम दिखाया था। वो पचास हजार से ज्यादा वोट पाये थे। पार्टी और संगठन मे मजबूत पकड़ रखने वाले राहुल राय को अब पार्टी ने नयी जिम्मेदारी दी है।

उनकी कार्यकुशलता और मैनेजमेट क्षमता का आंकलन करने के लिये राहुल राय को मप्र मे होने वाले चुनाव को देखते हुये छतरपुर जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

आपको बता दे कि बुन्देलखण्ड मे राहुल राय पिछले काफी समय से सक्रिय है। राहुल ने कांग्रेस को जनाधार देने के लिये बुन्देलखण्ड के ग्रामीण इलाको मे व्यापक संपर्क किया है। वो टीकमगढ़, छतरपुर, बिजावर आदि क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत बनाने के लिये प्रयास करते रहते हैं। यही कारण है कि उनकी सक्रियता को सफलता मंे बदलने के लिये पार्टी ने उन्हे चुनाव मे विजयश्री करीब लाने के लिये इस जिम्मेदारी दी है। माना जा रहा है कि राहुल की सक्रियता और सटीक मैनेजमेट चुनाव मे कांग्रेस को जीत दिलाने मे सफल होगा। पार्टी का भी मानना है कि छतरपुर जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्र मे राहुल का योगदान जीत को और मजबूती प्रदान करेगा। राहुल राय को मिली नयी जिम्मेदारी को लेकर कांग्रेसियो  मे जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *