झांसी. रेलवे स्टेशन के रूम में आज अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सफाई कर्मचारियों की मदद से आग को बुझाया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है
गुरुवार की सुबह अचानक झांसी रेलवे स्टेशन पर बने वीआईपी रुम से अचानक तेज धुआ उठा। इससे पहले कोई कुछ समझा आग की लपटे उठने लगी। यह देख वहां अफरा-तफरी का महौल बन गया।
आनन-फानन में इसकी सूचना आरपीएफ और अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी व आरपीएफ मौके पर पहुंचे।
आरपीएफ ने जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इससे पहले कमरे के बाहर निकलती, काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आरपीएफ ने आग को बुझाने में सफलता हासिल की है। आग की चपेट में आने से वीआईपी रुम में रखा लाखों का सामान चलकर खाक हो गई। वीआईपी रुम में आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका।