झांसीः बबीना स्टेशन के नजदीक एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई, जिससे उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना पर पहुुंची जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी रेल मंडल के बबीना स्टेशन पर झांसी-भोपाल रेल मार्ग पर यात्रियों ने लगभग 35 वर्षीय महिला के शव देखा। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि वह चलती ट्रेन से गिर गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।