झांसी: रोजा इफ्तार में मांगी गई मुल्क में अमन चैन की दुआएं, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

झांसी समाजसेवी और ऑल इंडिया मजलिस् ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आवास पर हर साल की तरह इस साल भी रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की अफ्तार से पहले उलेमा इकराम ने रोज़े की फजीलत जहां बयान की वही रमज़ान मुबारक के महीने में फितरे और जकात के जरिए गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने की बात कही उलेमा ने कहा की ईद की नमाज से पहले पहले अपनी जकात और फितरा दोनों अदा कर देना जरूरी है इस मौके पर अफ्तार से पहले मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई साथ ही इस चीज की दुआ भी मांगी गई कि हमारे मुल्क में प्यार मोहब्बत और भाईचारा एक दूसरे में कायम रहे हर बुरी नजर से अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत फरमाए वही फिलिस्तीन के मजलूमों के हक में भी दुआ की गई की अल्लाह उन छोटे-छोटे मासूम बच्चों की भी हिफाजत फरमाए और उनकी मुसीबत को जल्द से जल्द दूर फरमाए इस अवसर पर शरीफ एडवोकेट बबलू वकील साहब अनवर खान वाजीद सिद्दीकी असलम खान गुड्डू अंसारी मो कलाम कुरैशी सैयद अतहर अली रईस अहमद जावेद मसूदी नदीम रजा बबलू आजाद वसीम गाजी शरीफ भाई राजकुमार भाई सोहेल अहमद फुरकान सादिक बरकाती बसीम अली बिकार अली सोहिल अली साहिद सर इम्तियाज हुसैन मिर्जा करामात बेग फहीम अली आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *