झांसीः यह सच है कि विधायक रवि शर्मा की लोकप्रियता किसी से कम नहीं है। जनता के बीच समन्वय के साथ अपने कार्यकाल को पूरा करने की महारत शायद ही किसी जनप्रतिनिधि मे हो। नगर मे रहते हुये भी जनता के बीच ना जाने की कला को जब वो दो पल के लिये छोड़ते है, तो हजारो आवाज उठने लगती कि सरकार उनकी भी सुन लो।
तजा मामला बीते रोज का है। विधायक जी को पता नहीं क्या सूझी या फिर कहे कि किसी के दवाब मे सीपरी बाजार निकल गये। बाजार जाएंगे, तो जाहिर है कि व्यापारी नेता साथ रहेगे।
ऐसा ही हुआ। विधायक रवि शर्मा पैदल मार्च करते अपने ही अंदाज मे सड़क पर निकल लिये। आए-बाएं व्यापारियो का रेला और मस्त अंदाज के साथ निरीक्षण की अदा मे पता ही नहीं चला कि विधायक समस्याएं देख रहे या फिर खानापूर्ति कर रहे।
वैसे सीपरी बाजार व्यापार से जुड़े व्यापारियो ने विधायक को बाजार की समस्याओ से रूबरू कराया। शौचालय, सड़क निर्माण, यातायात आदि समस्याएं अंगुली पर गिन दी। कुछ लोग नाराज भी हुये।
अब बारी थी विधायक की। विधायक जब सड़क पर चल रहे थे, तब चेहरे का अंदाज रौबीला था। जब व्यापारियो से बात की बारी आयी, तो ऐसे मुस्कराएं जैसे हंसी ठिठोली कर रहे हो। सभी को आश्वासन दिया कि सब कुछ ओके हो जाएगा।
बेचारे व्यापारी आश्वासन पर ऐसे फिदा हुये, जैसे सड़क बन गयी, यातायात सुगम हो गया। शौचालय बना दिया गया हो। बात यही आयी गयी हो जाती, लेकिन कुछ व्यापारियो ने विधायक के भ्रमण की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
फिर क्या था। जनाब आप यकीन नहीं करेगे। कमेन्ट करने वालो ने तो अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया। हर क्षेत्र के लोग कहने लगे-विधायक जी समय हो, तो हमारी सभी समस्याएं निपटा दो।
इससे अंदाजा लगाइये कि विधायक रवि शर्मा जनहित के मुददो को कितने कारगर तरीके से हल करते होगे?