झांसीः अपने हक का वेतन मांगने वाले मजदूरो को दबंगो ने जमकर पीटा। लहुलूहान हुये यह लोग न्याय की मांग को लेकर एसएसपी के दरवाजे तक पहुंचे।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीतमपुरा निवासी रामसेवक व प्रताप अहिरवार दबंगों के क्रेशर पर डंपर चलाते हैं। दोनों का आरोप है कि गत आठ माह से वेतन नहीं दिया गया। जब वह वेतन लेने गए तो मुंशी ने बताया कि मालिक के आने पर पूरा हिसाब कर दिया जाएगा।
इसके बाद दोनों मालिक से मिलने गए तो वेतन देने से इंकार कर दिया गया। कारण पूछने पर उन्हें दबंगों ने जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाने की पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई। परेशान पीड़ितों ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपनी जानमाल की सुरक्षा करने और वेतन दिलाए जाने की मांग की है।