झांसीः गुलाम गौस खा ब्रिगेड के सदस्यो ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन मे धार्मिक व घनी आबादी वाले स्थलो से शराब की दुकाने हटाये जाने की मांग की। ज्ञापन मे कहा गया कि शराब की दुकान होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में दर्जन पुरुष और महिलायें झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि धार्मिक स्थल के पास और आवादी वाले इलाकों से शराब की दुकाने हटाने की मांग वह लगातार कर रहे हैं। इसके बाद भी मसीहांज में आवादी वाले इलाके में शराब की दुकान खुल गई।
शिकायत के बाद भी शासन और प्रशासन इस ओर अंजान बना हुआ है। आखिर क्यों। परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर हसीन अंसारी, मोहम्मद जहीर, नसरीन, शबाना, शबनम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।