झांसीः नगर निगम के चुनाव मे आज हो रही वोटिंग का प्रतिशत शाम पांच बजे तक सुबह की सुस्त चाल से बढ़कर काफी हद तक संभल गया। पहले उम्मीद थी कि मतप्रतिशत पचास के अंदर रह सकता है, लेकिन समय समाप्त होने की सीमा तक यह प्रतिशत पचास के उपर पहुंच गया।
मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने वालो और मतदातओ के खुद जागरूक होने का असर रहा कि झांसी मे शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। मतदान के समय अंदर रह गये मतदाताओ की संख्या का निर्धारण होने के बाद यह प्रतिशत और बढेगा।
सुबह से सुस्त चाल से चली मतदान की स्थिति ने सभी दलो के प्रत्याशियो के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी थी।
मतदान के लिये दस बजे के बाद लोग घर से निकले और तेजी आना शुरू हुयी। मतदान केन्द्र पर अजब नजारे भी देखने को मिले। लेागो ने सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया।