झांसी। उत्तर प्रदेश की झांसी में शनिवार की शाम को जबरदस्त बारिश हुई बदल इतने काले और घने थे कि शाम को ही रात का एहसास होने लगा । बारिश की शुरुआत जिस तेजी से हुई उसका सिलसिला देर तक चलता रहा।
आपको बता दे की मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समय तमाम राज्यों में मार्च के महीने में ही बारिश की चेतावनी जारी की थी और आज मार्च के दूसरे दिन भी बारिश की बूंदे हमने का नाम नहीं ले रही है मौसम में जो गर्माहट एक-दो दिन पहले आई उसे फूलों ने फिर से ठंडक में तब्दील कर दिया।
तेज बादलों गरज के साथ कई जगह बिजली भी गिरने की खबर आ रही है और बारिश के चलते शहरी इलाकों के मोहल्ले में नालियां उफनाने आने लगी।