झांसी। जिले में सड़क हादसे से तीन लोगों की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला। 2 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीपरी बाजार के पहुज नदी पुल की घटना.
पुलिस के अनुसार यह सभी लोग मजदूर थे जो कि कम कर कर घर की ओर वापस लौट रहे थे।
आगरा ब्रेकिंग यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू,
आगरा ने 171 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 124106 परीक्षार्थी होंगे शामिल,
64709 हाईस्कूल तो 59397 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे,
नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा, सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी,
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रो पर विशेष नजर, पुलिस और प्रशासनिक टीम की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, सुरक्षा की दृष्टि से आगरा को जोनल और सेक्टर में बांटा गया
