झांसी-सत्ता के खिलाफ सपाईयो ने प्रदर्शन क्यो किया?

झांसीः कहते है कि कोई भी दल या संगठन तभी विस्तार लेता है,जब उसके जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी को समझे। समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि वो विपक्ष मे  रहकर जोरदार तरीके से काम करती है। ऐसा ही कुछ एक मामले मे  देखने को मिला।

एसएसपी आफिस मे  पीड़ित के साथ खड़े हुये युवा सपा नेता प्रतिपाल सिंह यादव दाउ, राकेश पाल व समर्थकों ने आज जोरदार तरीके से नारेबाजी करते हुये न्याय की मांग की।

आइये आपको पूरा मामला बताते हैं।

जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती शिमला पत्नी स्व. सुरेश पाल रोती-बिलखती हुई झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां वह दहाड़े मार-मारकर रो रही थी। शिमला का कहना है कि 23 नवम्बर को अनिल द्विवेदी उर्फ राजू, रामसहाय द्विवेदी उर्फ नवल, प्रिंस, छोटू, अरुण, दीपक निवासी निवी ने उसके पति सरेश पाल की रंजिशन हत्या कर दी थी।

जिसकी शिकायत उसने थाने की पुलिस से करते हुए मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज हाने के 13 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस कारण हमलावर बुलंद हौंसलों के साथ उसे व चश्मदीद गवाहों को धमका रहे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *