झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिनों झांसी नगर के ग्राम सिंगर्रा में नाबालिक छोटी बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के मामले में गांव पहुँच कर जानकारी ली,
पीड़ित परिवार को इलाज हेतु सहायता की एवं परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया । प्रशासन से कठोर से कठोर कार्यवाही की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है । प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है।
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है। प्रदेश में रेप जैसी घटनाएं बढ़ती जा रहे हैं। उन्होंने गिरफ्तार दुष्कर्म को फांसी दिए जाने की मांग के साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व सांसद, दीपनारायण सिंह दीपक यादव पूर्व विधायक, सीताराम कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी झांसी विधानसभा क्षेत्र, चंद्रप्रकाश मिश्रा, श्रीमती दीपाली रायकवार प्रदेश सचिव, कैलाश नारायण यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, तनवीर आलम महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, आदि प्रमुख लोग एवं समाजवादी पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता गण शामिल रहे।