झांसीः मौत किसको किस रूप मे आकर अपने साथ ले जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र मे एक सांड यमराज बन गया। उसने एक बुजुर्ग की मौत की नींद सुला दिया। सांड के आतंक से कुछ लोग घायल भी हुये हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मानिक चैक मे एक सांड अपना आपा खो बैठा। सांड ने जो आतंक मचाया, उसे देखकर लोग इधर, उधर भागे।
चूंकि मंगलवार का दिन था, इसलिये सुबह बाजार मे कम लोग थे।
रास्ते मे टहल रहे एक बुजुर्ग को सांड ने अपनी चपेट मे ले लिया। सांड के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये। गुसांईपुरा के रहने वाले बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया।
बाकी घायलांे का इलाज चल रहा है। आवारा सांड को पकड़ने के लिये नगर निगम से अपील की गयी।