झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर खड़ी पंजाब मेल के एसी कोच में एक यात्री ने सांसद प्रतिनिधि बताकर डिप्टी सीटीआई के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं ट्रेन का चार्ट भी फाड़ दिया। यह देख डिप्टी सीटीआई ने किसी प्रकार अपनी जान बताते हुए इसकी सूचना झांसी के चैकिंग स्टॉप को दी। जिस पर उन्होंने जान बचाते हुए उसे बाहर निकाला। इसके साथ ही आरपीएफ की मदद से आरोपी यात्री को ट्रेन से उतार लिया गया। इसके बाद दोनों को आरपीएफ थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है।
झांसी रेलवे में आनंद कुमार प्रजापति डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यर्त है। आज उनकी झांसी से इटारसी के लिए ट्रेन क्रमांक 12138 पंजाब मेल के एसी कोच में ड्यूटी लगी हुई थी। ट्रेन अपने समानुसार झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पहुंची। जहां ड्यूटी करने के लिए एसी कोच में सवार हो गए। इसके बाद ट्रेन चलने पर उन्होंने टिकट चैकिंग करने लगे। जिसमें एक युवक बिना टिकट मिला। उन्होंने टिकट मांगा तो स्वयं को सांसद प्रतिदिन बताकर रौब दिखाते हुए अभद्रता करने लगा। जब इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए चार्ट फाड़ दिया, और जूता मारने की धमकी देने लगे। किसी प्रकार अपनी जान बचाकर इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन काम कर रहे चैकिंग स्टॉप और आरपीएफ को दी। जिस पर उन्होंने आरोपी युवक को उतार लिया और आरपीएफ थाने ले आई। जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत की।
