झांसीः एक महिला ने आज स्टेशन पर एक सिपाही पर पर्स गायब करने का आरेाप लगाया। इससे वहां सनसनी मच गयी। जांच पड़ताल के बाद जब पर्स महिला को मिल गया, तो उसे सिपाही से माफी मांगना पड़ी। वहीं रेल मे चोर यात्रियो का सामान चुरा ले गये।
दरअसल हुआ यूं कि एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन की ओर ट्रेन क्रमांक 12617 मगंला एक्सप्रेस जा रही थी। ट्रेन के स्लीपर कोच एस-6 में विनीता नाम की महिला यात्री सफर कर रही थी। सफर के दौरान अचानक उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स की खोजबीन की गई तो वह नहीं मिला। जिस पर महिला ने ट्रेन में सफर कर रहे एक सिपाही पर पर्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए जीआरपी कंट्रोल को सूचना दी।
सूचना पर जीआरपी उक्त आरोपी सिपाही और पीड़िता को उतारकर थाने ले आई। जहां सिपाही ने बताया कि वह मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात है। थाने में ही पुलिस ने महिला ने एक बार और सामान चेक करने के लिए कहा। जिस पर महिला ने जब गहनता से सामान चेक किया तो उसका पर्स मिल गया। जिस पर महिला ने सिपाही से अपनी गलती की माफी मांगी।