झांसीः भाजपा संगठन के प्रति समर्पित क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह एडवोकेट पिछले कुछ दिनो से जनता के बीच पहुंचकर सरकार की नीतियो को जमीन पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दो दिन से वो स्वच्छता अभियान को चला रहे हैं। इसमे उन्होने लोगो को प्रेरित करने के लिये गांधीगिरी का भी सहारा लिया है।
कहते है कि प्यार का इजहार फूल से किया जाए, तो प्रेमी-प्रेमिका के दिल फूल की महक से धड़कने लगते हैं। ऐसे ही स्वागत और सम्मान मे जब फूल दिया जाए, तो बात बनने मे देर नहीं लगती।
क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह अच्छी तरह जानते है कि बुन्देली जनमानस प्यार का भूखा है। प्यार के साथ अपनी बात समझाने और समझने के लिये सुधीर सिंह ने बीते रोज वार्ड क्रमांक 46 जर्मनी अस्पताल के पास अपने साथियो के साथ डेरा डाला। इस मौके पर क्षेत्रीयमंत्री सुधीर सिंह,संजय चड्ढा (महामंत्री)भा ज पा सीपरी मंडल, प्रियांशु डे, नवनीत जी, चित्रांक दुबेदी, रोहित दुबेदी, आर के दुबेदी, उदयवीर निरंजन, सूर्यप्रकाश शर्मा, कुमारी प्रगति शर्मा, वाल स्वच्छ्ता सेवक मास्टर ऋषभ दुबेदी।
यहां व्यापारियो, लोगो को गुलाब का फूल दिया और निवेदन किया कि स्वच्छता को लेकर चलाये जाने वाले अभियान मे अपनी सहभागिता करे। असर भी दिखा। लोग सुधीर के साथ झाडू लेकर सफाई करने निकल पड़े।
आज सुधीर का काफिला महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के साथ सीपरी थाने पहुंचा। थाने मे युवा व्यापारी नेता पकंज शुक्ला, सहजेन्द्र सिंह बघेल आदि ने पूरा परिसर साफ किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर ड़े, व्यापार मंडल अध्यक्ष, शिक्षक चित्रांक जी, व्यापारी नेता नवनीत जी, सेतु बधेल आदि मौजूद रहे