Headlines

झांसी-सुधीर सिंह की जीत नये संकेत का इशारा

झांसीः सहकारी समितियों के लिये संचालक मंडल के चुनाव मे हुयी जीत ने भाजपा को थोड़ा उत्साहित किया है। रानी लक्ष्मीबाई अरबन कोआपरेटिव बैंक समिति के चार वार्ड के चुनाव मे भाजपा के सुधीर सिंह की जीत इस उत्साह मे नये इरादो का संकेत देती है।

भाजपा मे कद बढ़ाने की दिशा मे आगे बढ़ रहे सुधीर सिंह का राजनैतिक करियर पिछले दिनो  महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के साथ हुये विवाद के चलते कुछ समय के लिये रूक सा गया था। सुधीर सिंह ने उस विवाद के बाद ना केवल जोरदार तरीके से वापसी की बल्कि यह भी दिखा दिया कि सच्चाई और समर्पण के साथ पार्टी का साथ देना सफलता का निशानी बनता है।

सहज और सरल स्वभाव के सुधीर सिंह ने अरबन बैंक मे डायरेक्टर पद के लिये नामांकन किया था। उनके विपक्ष मे पंकज भार्गव थे। सुधीर का चुनावी गणित कुछ इस तरह था कि पंकज को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव मे सहजेन्द्र सिंह बघेल का हारना काफी निराशाजनक रहा।

वहीं शहर क्षेत्र से रवीन्द्र त्रिवेदी की जीत अप्रत्याशित रही। डाकघर से रिटायर होने के बाद रवीन्द्र त्रिवेदी की यह राजनैतिक पारी की शुरूआत है। उन्होने अपने पहले की कदम मे जीत हासिल कर दर्शा दिया कि वो विसात बिछाने मे किसी से कम नहीं। उधर, जनपद में सभी ब्लाकों में स्थित साधन सहकारी समितियों के संचालक मण्डल के लिए आज मतदान हुआ। सुबह से शुरू हुआ मतदान अपराह्न तीन बजे तक चला। कुछ स्थानों पर गहमा-गहमी हुई, मगर मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत करा दिया। मतदान के बाद शाम को मतगणना शुरू हो गई।

मतगणना के बाद बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी समिति से बबीना संचालक पद के लिए संजीव तिवारी ने जीत हासिल की है। जबकि दूसरे नम्बर पर प्रदीप शर्मा रहे। वहीं रानी लक्ष्मीबाई अरबन कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पद पर केशभान सिंह पटेल, अरबन कोआपरेटिव बैंक में सुधीर सिंह, मनीष पाठक, रवींद्र त्रिवेदी, संजय अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया। इसी प्रकार महर्षि वाल्मीकि समिति से विमला, शांति, रामजी, नरेश, अनिल, दिनेश को विजयी घोषित किया गया।

वहीं चिरगांव की किसान सेवा सहकारी समिति में चिरगांव से प्रकाश नारायण सैनी, जरयाई में वृषभान, पहाड़ी में चंद्रपाल सिंह, बिठरी में राजेंद्री कुमारी, मुढ़ेई में बृजमोहन राजपूत, मिनौरा में रामप्यारी, सिमथरी में विनोद कुमार, सिया में शक्ति सिंह, औपारा में अजीत सिंह ने जीत हासिल की।

उधर, बड़ागांव ब्लाक में क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति में बड़ागांव से मनोज कुमार शर्मा, पारीछा से प्रीतम सिंह एवं दौन से श्रीमती रामश्री को विजयी घोषित किया गया।

इसी प्रकार बबीना में साधन सहकारी समिति के संचालक मण्डल के चुनाव में ब्लॉक की 8 साधन सहकारी समितियों के लिए प्रत्येक में 9 संचालकों के लिए मतदान सम्पन्न कराये गये। इनमेंसाधन सहकारी समिति लि. बबीना रूरल से रामसखी पत्नी तोरन सिंह यादव, नयाखेड़ा से धर्मेन्द्र सिंह, बैदोरा के कोटि से घनाराम विजयी घोषित किए गये। राजापुर के इमिलिया से परशुराम और नत्थू दोनो ही प्रत्याशियों को 28-28 मत प्राप्त हुए। इसलिए यहाँ लकी ड्रॉ द्वारा जीत हार का फैंसला किया गया। यहाँ से लकी ड्रॉ द्वारा परशुराम विजयी रहे। खैलार के खजराहा बुजुर्ग से उत्तम सिंह, खैलार के ही बिजौली से चतुर सिंह को विजयी घोषित किया गया। वहीं रसोई और बैदोरा में सभी पदों हेतु एक-एक नामांकन दाखिल होने से वहाँ निविर्राेध प्रत्याशी चुने गये।

उधर, भेल वेतन भोगी समितियों के 9 वार्ड संचालकों के भी चुनाव मतगणना द्वारा कराये गये। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से राम सेवक, वार्ड क्रमांक 2 से राम सहाय, वार्ड क्रमांक 3 से रीता वर्मा ने  जीत हासिल की। वार्ड क्रमांक 4 से मुन्नी, वार्ड क्रमांक 5 से संतोष दुबे, वार्ड क्रमांक 6 से रतिराम श्रीवास, वार्ड क्रमांक 7 से विशुन लाल, वार्ड क्रमांक 8 से  लखन लाल ने चुनाव जीत लिया। वार्ड क्रमांक 9 से घनश्याम दास ने जीत हासिल की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *