झांसी।। सीपरी बाजार पुलिस ने आज आवास विकास की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक स्पा सेंटर पर छापे के दौरान तीन लड़कियां और दो लड़के पकड़े हैं । पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर पर अनाधिकृत गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
नंदनपुर पुलिया के पास बने इस स्पा सेंटर में आज शाम के समय उसे वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की टीम एक स्पा सेंटर पर छापा मारने पहुंची । साइन के नाम से खुला इस स्पा सेंटर को चारों तरफ से पुलिस ने जब घेर लिया और अंदर जाकर तलाशी थी तो वहां तीन लड़कियां और दो लड़के मिले।
पुलिस इनको पड़कर थाने ले गई है जहां पूछताछ हो रही है। बता दें कि नगर के कई सारे स्पा सेंटर पर इस प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों की सूचनाओं पुलिस को लगातार मिल नहीं थी इसके बाद पुलिस ने यह अच्छा बीमारी की।
माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद कई और बड़े राज उजागर हो सकते हैं।