Headlines

झांसी-सड़क पर प्रदर्शन को क्यो मजबूर हुये मृतक सिद्वार्थ के परिजन?

झांसीः बीते दिनो सदर बाजार थाना क्षेत्र मे एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद हुयी युवक की मौत के मामले मे परिजनो ने पुलिस पर सख्त कार्यवाही नहीं किये जाने के आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया।
प्रिजन यह मान रहे है कि इस मामले मे पुलिस सही कार्यवाही नहीं कर रही। गौरतलब है कि मृतक सीए का छात्र सिद्वार्थ सदर बाजार मे एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत की नींद सो गया था।


परिजनो का आरोप है कि सिद्वार्थ के पास चालीस हजार रूपये थे, बाद मे तलाशी के वक्त मात्र 200 रूपये मिले। यानि इस मामले मे शक के दायरे मे सिद्वार्थ के दोस्त आ रहे हैं।
परिजन का आरोप है कि दोस्त उसे बहलाफुसलाकर ले गये। बरहाल यह जांच का विषय है और पुलिस इस जांच मे इस बिन्दु को भी शामिल किये हुये है।

आज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गुदरी निवासी अजय वर्मा पुत्र भगवान दास ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पुत्र सिद्धार्थ वर्मा को करारी निवासी दर्शन गुप्ता अपने साथ ले गया था। उसके थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि सिद्धार्थ की सदर बाजार में एक रेस्टोरेंट की तीसरी छत से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने दर्शन गुप्ता व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, मगर उनसे कड़ाई से पूछताछ नहीं की। अजय वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लीपा-पोती कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद अभी तक उनसे न तो हत्या का राज उगलवा पाई और न ही उनका चालान किया। उसने मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *