Headlines

झांसी-सड़क पर बैठे किसान, प्रशासन की सांस फूली

झांसीः मउ-गुरसरायं मार्ग को आज किसानो ने जैम कर दिया। मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानो को मानने पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा। इसके बाद ही जैम खुल सका।

जानकारी के अनुसार  मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे  ग्राम स्यावरी के किसानों ने 12 फरवरी को हुयी ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए मऊरानीपुर-गुरसरांय मार्ग पर ग्राम स्यावरी स्टैण्ड के पास जाम लगा दिया।

लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा। इससे आवागमन ठप रहा। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र के लेखपालों द्वारा स्यावरी क्षेत्र के ग्रामो में हुई ओलावृष्टि के मुआवजा के एवज में किसानों से पैसे की मांग की जा रही है। पैसे न देने पर उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया। 2 घंटे में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी । किसानों ने मांग करते हुए कहा कि प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाये।

जाम लगते ही मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस  गयी, लेकिन 2 घंटे तक शासन का कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। लगभग 2 घंटे बाद मउरानीपुर कोतवाली प्रभारी सुनीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी से फोन पर बात की। तब उपजिलाधिकारी ने 24 घंटे का आश्वासन देते हुए कहा कि प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जायेगा। उनके आश्वासन पर किसानों ने जाम खोल दिया और स्थिति सामान्य हो गई। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार, रामेश्वर पटेल, अवधेश झारखडिय़ा, ब्रजेश, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *