झांसीः जनपद के एरच थाना क्षेत्र के एहरौरा गांव मे एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। परिजन गांव मे रहने वाले लोगो पर रंजिश के चलते हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
एरच थानान्तर्गत एहरौरा गोंती के जंगल से कुछ स्थानीय लोगों ने बदबू महसूस की। जिस पर उन्होंने जब जंगल में जाकर देखा तो वहां एक युवक की लाश पड़ी थी। यह देख इसकी सूचना थाने की पुलिस व अन्य ग्रामीणों को दी।
सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतक की कल्यान सिंह उर्फ कल्लू निवासी एहरौरा गोंती के रुप की शिनाख्त की।
मृतक के भाई ने बताया कि कल्यान सिंह ने अपनी बकरियां 90 हजार रुपए में बेची थी। इसके बाद 26 दिसम्बर को उक्त रकम सहित वह गायब हो गया। जब वह घर में नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था।
परिजनों ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए अवगत कराया। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बीएल यादव ने अपनी टीम के साथ उसकी खोजबीन शुरु कर दी थी। इससे पहले पुलिस व परिजन उसे सकुशल खोजने में सफल होते उसकी लाश मिल गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।