झांसीः एक बार फिर से झांसी मे अपराध करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कल मिनर्वा चैराहा पर असामाजिक तत्वो द्वारा गाड़ियो की तोड़फोड़ के बाद एटीएम के बाहर तैनात एक गार्ड की बंदूक ही छीन ली। गनीमत यह रही कि गार्ड ने युवको की मदद से लुटेरो को पकड़ लिया।
प्रेमनगर थानान्तर्गत हंसारी में किराये से रानीपुर निवासी नरेन्द्र विश्वकर्मा रहता है। नरेन्द्र विश्वकर्मा वानया सिक्योरिटी सर्विस में सुरक्षा कर्मी के पद पर काम करता है।
नरेन्द्र विश्वकर्मा की आज नवाबाद थानान्तर्गत कचहरी चौराहे पर स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन की सुरक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी।
नरेन्द्र के अनुसार जब वह ड्यूटी कर रहा था तभी वहां बाइक सवार दो युवक आये और एटीएम में रुपए होने की बात पूछी, और फिर गाली गलौज करने लगे।
जिसका विरोध करने पर उन्होने मारपीट की और उसकी बंदूक छीनकर भागने लगे। मचाने पर वहां से गुजरने वाले लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया।
इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करते हुए नवाबाद थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है।
