झांसीः हाईवे पर टक को पंचर कर लूटने बदमाश के गिरोह के तीन सदस्यो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त कर ली। इनके शातिर अंदाज आपको भी हैरान कर देगे।
एसएसपी जे.के शुक्ल के निर्देश पर मोंठ थाना प्रभारी मुकेश वर्मा अपने हमराह के साथ बदमाशों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि थाना क्षेत्र में अमरुद की बगिया के पास पिछले दिनों हाईवे पर लूट करने वाले बदमाश है।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची। पुलिस को वहां चार बदमाश नजर आये जो भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने किसी प्रकार तीन बदमाशों को पकड़ने मे सफलता हासिल की। जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से 21 हजार 500 रुपए नकद बरामद किये है।
पकड़े गये बदमाशों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूंछताछ में अपना नाम नाजा उर्फ राज, नीलकंठ निवासी आईटीआई सीपरी बाजार, संतोष अहिरवार निवासी अखाड़ापुरा निवासी मोंठ बताया। वहीं फरार बदमाश का नाम सोनामुखी निवासी आईटीआई सीपरी बाजार बताया। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
इस घटना को दिया था अंजाम
जनपद औरैया में दिवियापुर थानान्तर्गत ़ढेरी का पुरवा निवासी रंजीत सिंह ट्रक चालक है। 17 नवम्बर को वह ट्रक क्रमांक यूपी 79 टी 5338 को लेकर औरेया से झांसी गिट्टी लोड करने जा रहा था।
जब वह मोंठ थााना क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर चल रहा था। तभी उसका ट्रक रात्रि में पंचर हो गया। पंचर होने पर जैसे ही उसने ट्रक रोका तभी वहां पकड़े गये गये बदमाश आ गये और उससे 90 हजार रुपए लूट लिए थे।
रंजीत ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरु कर दी थी। बदमाशों की तलाश करते हुए आखिर पुलिस को सफलत हासिल कर ली।