झांसी कल मेडिकल कॉलेज परिसर में जिस तरह से महिला की दिनदहाड़े हत्या और डकैती की घटना हुई है उसमें एक बात उभरकर सामने आई है कि बदमाश 2 दिन से इलाके की रैली कर रहे थे
नगर में बदमाशों की चहल कदमी के संकेत मिलने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बदमाश पूरे शहर में घरों की रेकी कर रहे हैं
प्रदेश का सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाला झांसी अचानक अपराध की चपेट में आ जाता है ऐसा लगता है जैसे बाहर से आए बदमाश मौका पाकर यहां डेरा डाल लेते हैं बदमाशों की तलाश को लेकर पुलिस का रवैया हमेशा ही ढीला रहा है पूर्व में भी अधिकारी कई बार कह चुके हैं कि मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया जाए अभी तक इस मामले में थाना क्षेत्र से कोई ठोस पहल नहीं की गई है यही कारण है कि बाहर से आए लोग इनमें कई प्रकार के होते हैं आसानी से किसी भी मकान में छुप जाते हैं
गौरतलब है कि बीते दिनों ही पुलिस के आला मुखिया ने झांसी आकर अधिकारियों को इस बात के लिए सचेत किया था कि अपराध करने वालों को किसी प्रकार का मौका ना किया जाए अधिकारी थाना प्रभारियों की टांगों में अभी पूरी तरह से गूंजी भी नहीं थी नवादा जिला के डकैती और हत्या का कांड सामने आ गया
पुलिस ठोस कार्रवाई के साथ अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है आपको बता दें कि बीते रोज
नवाबाद थानान्तर्गत मेडिकल कालेज परिसर में स्थित एक घर में बदमाश घुस गये। जहां उन्होंने डकैती डालते हुए एमआरआई की पत्नी की गलाकाट कर हत्या कर दी और भाग गये।
नवाबाद थानान्तर्गत मेडिकल कालेज कैम्पस में बगंला नम्बर टाईप टू 33 में श्रीमती आशा श्रीवास्तव अपने पति वीके श्रीवास्तव और बेटी के साथ रही थी। आशा के पति वीके श्रीवास्तव झांसी मेडिकल कालेज में एमआरआई टैक्नीशियन के पद पर कार्यर्त है। स्कूल पढने गई थी और वह ड्यूटी के लिए मेडिकल कालेज। घर में उसकी पत्नी श्रीमती आशा श्रीवास्तव अकेली थी। स्कूल से उनकी बेटी लौटकर घर वापस आई और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुछ आहट मिली। शक होने लड़की ने उससे सम्पर्क किया। जिस पर डिपार्टमेंट का एक उनके घर पहुंचा और किसी प्रकार घर में झांककर देखा तो आशा खून से लथपथ पड़ा हुई थी। यह देख उन्हें अवगत कराया। जिस पर घर आकर किसी प्रकार दरवाजा खोला और अदंर देखा। जहां आशा जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इस घटना के बाद से पुलिस अब तक अपराधियों का सुराग नहीं लगा सकी है अभी टीम छापामारी कर रही है
अब पुलिस के सामने इस बात की भी चुनौती आ गई है कि क्या वाकई में नगर केेेे विभिन्न इलाकों बदमाश चुके हैं मे
