Headlines

टवीट कर कैसे फंस गये राहुल गांधी, मांफी मांगेगे?

नई दिल्ली 11 अप्रैलः राहुल गांधी का एक टवीट उन्हे सांई भक्तो  के गुस्से का शिकार बना रहा है। विवाद मे घिरे राहुल गांधी से मांफी मांगे जाने की बात कही जा रही है।

हुआ यूं कि राहुल गांधी ने आज सुबह एक टवीट किया। इसमे रेलमंत्री पीयूष गोयल की पत्नी की कंपनी की बात थी, लेकिन सांई  चमत्कार से जोड़ दिया। बस, फिर क्या था। सांई भक्त नाराज हो गये और मांफी की मांग करने लगे।

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– ad2 –>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:block”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”1004530846″

data-ad-format=”auto”></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

दरअसल, आज सुबह राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की पत्नी की कंपनी के एक लाख रुपये 10 साल में 30 करोड़ हो जाने की बात कही गई थी. राहुल ने इसी खबर का एक लिंक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के दौरान भाजपा पर तंज करने के इरादे से एक लाइन लिख दी. राहुल ने लिखा कि- मित्रो… ‘शिरडी के चमत्कारों’ की तो कोई ‘सीमा’ ही नहीं है.

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:block; text-align:center;”

data-ad-layout=”in-article”

data-ad-format=”fluid”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”2044836698″></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

राजनीतिक बयानबाजी में शिरडी के साईं बाबा का नाम लेना साईं भक्तों को नागवार गुजर गया. श्रीसाईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के चेयरमैन डॉ. सुरेश हवारे ने ट्वीट कर राहुल गांधी से मांफी मांगने को कहा है. हवारे ने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिरडी को खींचना बहुत दर्दनाक है. इससे देश-विदेश में रह रहे साईं भक्तों को बहुत ठेस पहुंची है. डॉ. सुरेश ने कहा कि साईं भक्तों की ओर से हम इसकी निंदा करते हैं. इस अपमान के लिए राहुल गांधी को साईं भक्तों से माफी मांगनी चाहिए.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *