टहरौली (झाँसी) – टहरौली को जिला बनाने के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी , वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान टहरौली खास बाबू सिंह यादव “कक्का” पिछले कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि टहरौली को जिला बनाया जाये । इसी मांग को लेकर बाबू सिंह यादव “कक्का” के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन तहसील प्रांगण टहरौली में किया गया , जिसमें दूसरे दिन टहरौली को जिला बनाने की माँग को लेकर तहसीलदार टहरौली को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन हरगोविंद कुशवाहा एवं एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन के साथ बाबू सिंह यादव “कक्का” एवं क्षेत्रवासियों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया । धरना प्रदर्शन में शामिल हुये एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये कहा कि में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा । उन्होंने कहा कि टहरौली को जिला का दर्जा दिये जाने के लिये विधान परिषद में यह मुद्दा उठाएंगे ।
ज्ञात हो कि बाबू सिंह यादव “कक्का” क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं जिनके अथक प्रयास के बाद ही टहरौली को तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ था । बाबू सिंह यादव “कक्का” टहरौली को जिला बनाने के लिये कमर कस चुके हैं । बाबू सिंह यादव “कक्का” ने बताया कि अगले चरण में सूबे के मुख्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।