टीएमसी के 2 और सीपीएम का एक विधायक भाजपा में शामिल

नई दिल्ली 28 मई . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं इसके अलावा करीब 40 सभासद भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

अच्छी जीत के बाद मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय और तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ये दोनों विधायक शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं।

बीजेपी की इस जीत में मुकुल रॉय और बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा रोल है। इस चुनाव में बीजेपी के लिए जबरदस्त नतीजे पश्चिम बंगाल से आए जहां उसने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए। आठ साल से सत्तारूढ़ तृणमूल को अमित शाह के नेतृत्व वाली बीजेपी ने सबसे बड़ा उलटफेर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *