केपटाउन 8 जनवरीः दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट करने के बाद मैदान मे उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट जल्दी गिरने से हड़कंप मच गया है। भारत ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये हैं। पुजारा 4 रन बनाकर आउट हो गये।
इस तरह साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा कर 39 रन बना लिए हैं.
इससे पहले आज दो विकेट पर 65 रनों से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई और कुल 41.2 ओवरों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गई.