नई दिल्ली 11 जून। विश्व कप खेल रही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है । भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन टीम से बाहर हो गए हैं । गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन के बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है । बह 3 हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। मतलब 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों में धवन नहीं खेल पाएंगे।