झाँसी। ट्यूशन पढने जा रहे तीन साइकिल सवार छात्रों को तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गम्भीर होने पर झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया और तीसरे का उपचार मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम बरौरी निवासी 17 वर्षीय सुरेन्द्र, आशीष पाल और राजीव साहू इंटरमीडिएट के छात्र हैं। प्रतिदिन की तरह आज तीनों साइकिल से ग्राम स्यावरी ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान मऊरानीपुर-गुरसरांय मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गये। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए उन्हें उपचार के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने आशीष पाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजीव साहू की हालत गम्भीर होने के कारण झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं सुरेन्द्र सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को