ट्रिपल मर्डर में देवर – भाभी गिरफ्तार

ट्रिपल मर्डर में देवर – भाभी गिरफ्तार

*औरैया…*

UP के औरैया जिले में 3 अबोध बच्चो को पानी डुबोकर मारने वाली माँ प्रियंका की पुलिस ने देवर आशीष के साथ गिरफ्तार कर लिया है !

पति क़ी मौत के बाद प्रियंका अपने देवर आशीष संग रह रही थी।

*बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया -*

*पति के भय से पत्नी ने रची ऐसी साजिश जिसे देख सुनकर सभी हो गए हैरान ,*

*महिला के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ,*

*ग्रहस्वामिनी ही निकली साजिशकर्ता और जेवरात हुए सुनार के पास से बरामद ,*

*बेला थाना पुलिस और sog टीम को मिली सफलता ।

बिहार में 9 दिन में 5 पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ———

बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है।

विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते?

पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *