*ट्रेनो और स्टेशन पर चोरी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार*
क्राईम रिपोर्टर लखनऊ/पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास कुमार पाण्डेय के कुशल पर्वेक्षण में व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा अभियुक्त मो0 करीम पुत्र मो0 रमजान निवासी ग्राम इमली गाँव चूपी थाना वारिशगंज जनपद अमेठी, करीब 22 वर्षीय को, रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के वाराणसी छोर प्लेटफार्म नंo 1 के माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से जीआरपी सुलतानपुर ने 2 चोरी के मोबाइल फोन ओप्पो व विवो कम्पनी के साथ नगदी बरामद किया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व स्टेशन पर रूकने वाले यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन चोरी कर रेलवे स्टेशने पर आने जाने वाले यात्रियों को सस्ते दामों पर चोरी का फोन व सामान बेच देता था।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा