झांसी। स्टेशन के यार्ड में खड़े ट्रेन कोच में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। आग की चपेट में आने से कोच जलकर खाक हो गए।
झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 के नजदीक यार्ड में खाली यात्री ट्रेन के 7 कोच खड़े हुए थे। तभी अचानक कोचों से धुआ उठने लगा। इससे पहले कोई कुछ समझता कोचों से आग की लपटे उठने लगी। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना आरपीएफ और अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास करते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को किसी प्रकार बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार बुझाया। आग को जब तक बुझाया गया उस समय तीन कोच जलकर खाक हो गये। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका।