झाँसी | ठंड बढ़ते ही हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में करीब डेढ़ गुना इजाफा हो गया है| डॉक्टर का कहना है कि बुजुर्ग और ब्लड प्रेशर, मधुमेह रोगी इस सीजन में सेहत का विशेष ध्यान रखें|
समान दिनों में मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक के 2 से 3 मरीज भर्ती हो रहे थे | पिछले एक हफ्ते में औसतन पांच रोगी भर्ती हो रहे हैं| कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक शर्मा का कहना है कि सर्दियों में नशे सिकुड़ने से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है | इस कारण भी दिल का दौरा पड़ता है| इसके अलावा बीपी, डायबिटीज और ज्यादा कोलेस्ट्रॉल वाले रोगियों को भी हार्ट अटैक पढ़ने का खतरा बढ़ जाता है|
वही, जिन मरीजों की दिल की पंप करने की क्षमता कम है, उन्हें सर्दियों में अचानक हार्ट फेल होने का ज्यादा खतरा है | सलाह दी कि जो मरीज बीपी, शुगर की दवाई खा रहे हैं, वे एक बार अपने चिकित्सक से सर्दियों के डोज जरूर निर्धारित करवा ले क्योंकि इस सीजन में कुछ मरीजों की डोज बढ़ानी पड़ जाती है|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
ठंड बढ़ते ही डेढ़ गुना बड़े हार्ट अटैक के मरीज
