ठाणे में लोकल ट्रेन से दर्दनाक हादसा, 6 यात्री की मौत, कई घायल
ठाणे, 9 जून 2025 (सोमवार)।
उपनगरीय रेल नेटवर्क के दिवा और मुंब्रा स्टेशनों के बीच सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब एक दूसरे के विरुद्ध जा रही ट्रेन में अत्यधिक भीड़भाड़ (Fast Local) से लटककर सफर कर रहे दोनों ट्रेन के पैसेंजर से टकराव के कारण दर्जनभर से अधिक यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। प्रारम्भिक रिपोर्टों के अनुसार कम-से-कम ६यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5-7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हमारी टीम UP जाकर सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी
ऐसा लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड था
सच है कि सोनम ने अपने घरवालों को फोन किया, लेकिन ये सब छापे के बाद हुआ.
वो इतने दिन तक बाहर नहीं आई, लेकिन जैसे ही कल आरोपी पकड़े गए, वो अचानक सामने आ गई
– SP Vivek Syiem, East Khasi Hills