उरई। डकोर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई 80 साल के वृद्ध की गोली मार कर हत्या के आरोपित ने बुधवार को फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली । खबर पा कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे ।
मालूम रहे कि सोमवार को डकोर थाने के ग्राम ऐरी रमपुरा में खेतों में पानी लगाने को ले कर 2 पक्ष भिड़ गए । विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया जिसके दौरान गोली लगने से 80 वर्षीय घनाराम बरार की मौके पर ही मौत हो गई । घनाराम के पुत्र ने हत्या में गाँव के ही पप्पू पाल को आरोपित किया था जिसके कारण पुलिस दो दिन से उसे पकड़ने के लिए छापे मारी कर रही थी ।
आज मालूम हुआ कि पप्पू पाल ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार और डकोर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुँच गए । ध्यान रहे कि मृत वृद्ध से पाने के झगड़े का कोई लेना देना नहीं था । उसकी मौत अचानक फायर की चपेट में आ जाने की वजह से हो गई थी । समझा जाता है कि इसी ग्लानि के कारण पप्पू पाल ने फाँसी लगा ली।
