झांसी।
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व विद्यालय प्रिंसिपल डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के आतिथ्य में आज केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में डिजिटल अरेस्ट से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
आरम्भ में डिजिटल अरेस्ट से हो रहे आर्थिक नुकसान व लोगों की जान तक जाने की कगार तक पर पहुंच जाने की बातों पर चर्चा की गई तदुपरांत अनिल कुमार नायक व विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मनोज रावत जी ने डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहने के लिए बिना जानकारी वाले नंबरों से आने वाली फोन कॉल को रिसीव न करने व उन्हें कॉल बैक न करने का सुझाव रखते हुए कहा कि बिना किसी मतलब के अपना समय उन नम्बर से आयी कॉल्स पर नष्ट करना निरर्थक है।
राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने अपने उद्बोधन में कहा बिना किसी जानकारी वाले नंबरों से यदि कोई कॉल आती है और उन पर यदि कोई भी बुजुर्ग , वयस्क व्यक्ति , महिला अथवा बच्चे कॉल रिसीव नहीं करते और कॉल बैक भी नहीं करते तो कौन सी आफत आने वाली है उन पर अतः अननोन नंबर से आने वाली फोन कॉल के उत्तर देने का कोई औचित्य नहीं है न ही उन पर कॉल बैक कर अपना समय बर्बाद करने की किसी भी तरह की आवश्यकता। उन्होंने आगाह किया कि जिन्हें हम जानते ही नहीं उनसे फेस बुक पर मित्रता करना भी भारी भूल साबित होती आयी है। उन्होंने अवगत कराते हुए सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया कि बिना पहचान वाले लोगों से फेस बुक पर दोस्ती कर फ्रॉड करने वाले उनसे व्हाट्स ऐप का नंबर डिमांड कर लेते हैं और फिर वीडियो कॉलिंग कर लोगों को फंसाने के कारनामों को अंजाम देने में जरा भी देरी नहीं लगाते। आवश्यकता है स्मार्ट फोन के उपयोगिता वाले ऐप को इस्तेमाल करने की न कि ऊल जलूल लोगों से वीडियो कॉल कर बिना मतलब आफत मोल लेने की।
इस अवसर पर अभिषेक देव ,
अजय सिंह , धर्मेश चौरसिया , प्रमोद जी , लोकेश जी , आर एस तोमर , मुईन अख्तर आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन देवीदीन जी ने व सभी के प्रति आभार संस्थान के अनिल कुमार नायक जी ने व्यक्त किया।
डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम किया केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में
