नई दिल्ली 9 नवंबर बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का परिवार इन दोनों तलाक जैसे संकट की चपेट में फंसा हुआ है । इस संकट की खबर के बाद जहां लालू प्रसाद यादव डिप्रेशन में आ गए हैं तो वहीं उनका बेटा तेज प्रताप यादव मथुरा में राधे राधे जप रहा है।
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दोनों रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं चिकित्सकों के अनुसार लालू यादव का डिप्रेशन लेवल काफी बढ़ गया है और वह सो नहीं पा रहे हैं डॉक्टरों का कहना है कि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या के तलाक की जानकारी के बाद यह स्थिति बनी है
बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते लालू यादव को लेकर परिवार में भी चिंता बढ़ गई है लालू यादव की किडनी पर भी असर पड़ रहा है । इस बीच खबर है कि अपने तलाक को लेकर परिवार का सपोर्ट न मिलने से नाराज तेज प्रताप वृंदावन में राधे राधे जप रहे हैं।
हालांकि आज उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन पर बधाई दी और समझा जा रहा है कि वह उनके जन्मदिन के मद्देनजर दिल्ली की ओर रवाना हो गई है।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रसाद यादव ने बीते दिनों ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ न रहने का फैसला करते हुए तलाक की अर्जी दी है। हालांकि इस फैसले पर परिवार के लोगों में सहमति नहीं है यही कारण है लगातार अपने परिवार पर साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं।