डीआई जी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल,कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

———————–
झांसी। आज जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” के नेतृत्व में झांसी मंडल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी मंडल झांसी से मिला और कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि झांसी मंडल में सैकड़ो की संख्या में चिटफंड समितियां कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर बुंदेलखंड की भोली- भाली जनता का पैसा लूट रही हैं। इसके अलावा अवैध रूप से नशे का कारोबार भी तेजी से पनप रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे की आदी होकर अपने जीवन को बर्बाद कर रही है।
प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने बुंदेलखंड के बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में पुलिस उप महानिरीक्षक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम बहुत तेजी से क्षेत्र में फैल रहा है, आए दिन लोगों के मोबाइल पर फर्जी फोन आ रहे हैं और उनके अकाउंट खाली हो रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का एटीएम क्लोन कर उसके अकाउंट को खाली कर दिया गया है। शिकायत के बाद भी संतोषजनक कार्यवाही नही हो रही है।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के अलावा प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा, प्रशांत वर्मा शामिल रहे।

————–

*बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से की फोन कांफ्रेंस वार्ता, जताई छात्रों के भविष्य की चिंता।*
—————
झांसी आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज पांडे जी से फोन को कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर नियमित पाठ्यक्रम के परिणाम में विलंब होने पर बच्चों का भविष्य खराब होने की चिंता जताई ।

इस अवसर पर प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत नियमित पाठ्यक्रम की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम में विलंब के कारण हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य की कई परीक्षाओं (एसएससी सीजीएल, सीपीओ, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर और केंद्र सरकार की कई परीक्षाओं की आवश्यक निर्धारित योग्यता तिथि 1 अगस्त 2024 निर्धारित की गई थी। चूंकि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कैलेंडर के अनुसार परीक्षा परिणाम जून माह में जारी किए जाने थे। परंतु विभागीय लापरवाही और प्रशासन की लचर रवैया के कारण परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। जिससे उक्त तिथि निकल जाने के कारण हजारों छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना अयोग्य हो गया है। वैसे भी केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा परीक्षा पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि बुंदेलखंड महाविद्यालय के परिणाम के विलंब के कारण आगामी सत्र की प्रवेश में भी विलंब हो रहा है। जिससे आगामी सत्र विलंब से शुरू होगा और निश्चित तौर पर आगामी परीक्षाओं के परिणाम भी विलंब से ही प्राप्त होंगे और फिर से एक बार बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में जांच करते हुए परीक्षा परिणाम देरी से जारी होने के कारण की जांच कर दोषी अधिकारियों और प्रशासन तथा महाविद्यालयों पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करें और शीघ्र ही छात्र-छात्राओं के सभी नियमित पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित करे। ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके और आगामी सत्र भी समय से शुरू हो सके।
इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति श्री मनोज पांडे ने शीघ्र ही सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *