लखनउ 30 जनवरीः बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह फेसबुक पर अपनी पोस्ट डालने के बाद विवाद मे घिर गये। विवाद बढ़ता देख उन्हांेने तत्काल माफी मांगी और कहा कि हम सभी का डीएनए एक है। सिंह पर प्रशानिक शिकंजा भी कस गया था।
गौरतलब है कि डीएम राघवेंद्र ने एक पोस्ट किया था जिसे कासगंज में फैली हिंसा से जोड़ा गया था. उन्होंने 28 जनवरी को फेसबुक पर लिखा, “अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए…
फेसबुक पोस्ट में डीएम ने लिखा कि मेरे पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया था. सांप्रदायिक माहौल को ठीक रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, मुस्लिम लोग हमारे ही भाई हैं. उन्होंने लिखा कि हमें मुस्लिमों को वापस लाना नहीं आया. हम सबका DNA एक ही है. उन्होंने लिखा कि लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मसलों पर आपस में चर्चा होनी जरूरी है.