डीजल और पेट्रोल के बाद LPG के दाम भी बढ़े

नई दिल्ली 1 जून डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के बाद LPG के दामों में भी वृद्धि हो गई है इससे बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹40 और सरस्वती वाला सिलेंडर ₹2 महंगा हो गया है मूल्य में वृद्धि के बाद सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा

दामों में वृद्धि के बाद दिल्ली में सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है.

दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 हो गया है. बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपये, मुंबई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये के रेट से एलपीजी मिल रही थी.

वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये, मुंबई में 671.50 रुपये, चेन्नई में 712.50 हो गया है. इस तरह से एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.5 रुपये महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.5, मुंबई में 48.5 रुपये और चेन्नई में 49.5 रुपये महंगा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *