राखी
नई दिल्ली 15 अक्टूबर ।सोमवार को डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा दिल्ली में पेट्रोल के दाम तो नहीं बढ़े लेकिन डीजल की कीमत में आज पैसे की वृद्धि की गई है दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल 8 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत 75.46 पैसे प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल 88.18 प्रति लीटर बिक रहा है यहां डीजल 79.11 प्रति लीटर पर पहुंच गया है ।आर्थिक राजधानी में डीजल की कीमत में 9 पैसे की वृद्धि हुई है।
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 2.5 रुपये की कटौती की थी। राज्य सरकारों ने भी ऐसा ही किया था।
इसके बाद जनता को करीब ₹5 प्रति लीटर की राहत मिली थी ।यह राहत 10 दिन बाद ही बराबर हो गई ।अब दाम फिर से 10 दिन की पुरानी स्थिति में पहुंच गए हैं।
हालांकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर एक बैठक कर रहे हैं, जिसमें दामों में कमी को लेकर मंथन किया जा रहा है।