पुणे 28 दिसम्बरः क्या आप सोच सकते है कि कुत्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं। यहां खराड़ी परिसर मे एक डेढ़ साल की मासूम को कुत्ते ने ऐसा नोंचा कि उसकी आंख ही निकल गयी। गंभीर हालत मे मासूम को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
आवारा कुत्ता के आतंक से परेशान खराड़ी परिसर के लोगो का कहना है कि कुत्ते सबके लिये सिरदर्द हैं।
पुणे के खराडी परिसर में अण्णा गाडेकर रहते हैं। उनकी बच्ची घटनावाले दिन आंगन में अपने छोटे-छोटे दोस्तों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उनके घर के आंगन में घुस गया और बच्ची के ऊपर हमला कर दिया।

बच्ची के चेहरे को नोंच खाया। किसी तरह से बच्ची की मां ने कुत्ते से बच्ची को छुड़वाया। कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा था कि बच्ची की आंख की पलक बाहर आ गई। पुणे के येरवडा परिसर में प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्ची की इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हॉस्पिटल में बच्ची की आंखों का ऑपरेशन किया गया है। इस घटना में बच्ची के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आयी हैं। अचानक हमले की वजह से किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया।
बच्ची को कुत्ते द्वारा काटे जाने की वजह से चेहरे पर कुत्ते के दांत काफी गहरायी में गड़ गए हैं। पलकों को बुरी तरह से नोंचे जाने की वजह से बच्ची की आंख ही बाहर आ गई थी। यह हादसा देखनेवाले लोग आवारा कुत्ते के खौफ खाए हुए हैं।

 
                         
                         
                        