डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में गणेश आरती एवं प्रसाद वितरण
झाँसी। प्रेमनगर क्षेत्र के नाराईपुरा मोहल्ला में प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विराजित की जाती है। यह कार्यक्रम बाल गणेश समिति एवं संजय डीजे टीम द्वारा पिछले 4 वर्षों से अनवरत आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में गणेश पंडाल में आरती करने पहुंचे जहां आयोजक मंडल द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ० संदीप द्वारा गणेश आरती कर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक रायकवार, छोटू रायकवार, दीपक रायकवार, संदीप रायकवार, शिक्की रायकवार, संदीप नामदेव, कमल मेहता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।