झाँसी। प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के शुभ अवसर पर 41वां अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम दिनांक 13 सितम्बर से प्रारंभ होकर 17 सितम्बर 2024 को भव्य शोभायात्रा के साथ समाप्त होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मऊरानीपुर के श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मण्डल द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी संदीप सरावगी, एडीएम ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामजी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, संजय रेजा वरिष्ठ समाजसेवी कानपुर, प्रेम रुसिया संरपंच गहोई वैश्य समाज छतरपुर, रामप्रकाश जी नाछोला संरपंच श्री गहोई वैश्य पंचायत झाँसी, अरविन्द रावत अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज नौगाँव, सीताराम बिलैया वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। आयोजक मंडल द्वारा डॉक्टर संदीप का तिलक एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदीप कुचया एवं उदय लुहारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश नगरिया सरपंच गहोई समाज, मऊरानीपुर एवं गोपालदास दमेले अध्यक्ष देवस्थान प्र. समिति, मऊरानीपुर ने की। उद्घाटन कार्यक्रम में दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने समाज की एकता पर चर्चा करते हुए कहा हर समाज को एकजुट होना चाहिए आपसी सामाजिक मतभेदों के कारण ही समाज पिछड़ता जाता है। समाज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को भी बढ़ाना चाहिए, हमें समाज के उन पूर्वजों के बारे में भी जाना ना चाहिए जिन्होंने सामाज हित में योगदान किया है बहुत जल्दी हम काव्य और शिक्षा क्षेत्र में मैथिली शरण गुप्त ग्लोबल अवार्ड शुरू करने जा रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सत्यम् खरया, महामंत्री राहुल सेठ, आय-व्यय निरीक्षक रोहित नगरिया, संयुक्त मंत्री विजय मोर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष लेखपाल व पंकज पहारिया, कोषाध्यक्ष रमाशंकर पोददार, प्रचार प्रसार मंत्री सोनू दमेले व पियूष खरया, उप मंत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित नेता सुधीर पहारिया, सह कोषाध्यक्ष अमन पहारिया रानू सेठ, संगठन मंत्री शिवम् चऊदा, वासुदेव रखौल्या, सोनू सेठ, अश्विनी रखौल्या साथ ही संरक्षक मण्डल से लक्ष्मीनारायण कटारे, भगवानदास सेठ, राधारमन कठिल, रामबाबू पिपरसानिया कैलाश नारायण बरसैंया, सुशील सेठ, अखिलेश सेठ, नरेन्द्र दमेले, हरीश बिलैया, मनीष बिलैया जगदीश बरसैंया, जितेन्द्र सेठ, मनीष नेता, संजय पहारिया, आशीष सेठ व विशेष सलाहकार अमित कनकने, पावस मोदी, रोहित सेठ, अमित कटारे, चंचल कंथरिया विवेक पहारिया, विष्णु सेठ, विशाल मोर, उत्कर्ष सरावगी, अंशुल कनकने के साथ कार्यकारिणी समिति हेमन्त कटारे, शरद रखौल्या, सौरभ पोददार, शिवम खरया, मंकू पहारिया चिन्मय मोदी, शुभम् खरया, राहुल कनकने, दिव्यांश कटारे, शिवम मोर, हैप्पी कटारे आदि उपस्थित रहे।