डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में लॉयंस क्लब ने अनाथालय में दीपावली के उपहार किए वितरित
झाँसी। लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन गोल्डी श्रीवास्तव की अध्यक्षता व समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में सेंट जूडस फाउंडलिंग होम खातीबाबा में 27 अनाथ बच्चों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री (पेस्ट, पाउडर, क्रीम, बिस्किट आदि) दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व मंडल कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह पूर्व कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन हरविंदर सिंह चिब, क्लब सचिव लायन मनोज गुप्ता, लायन अभिषेक चतुर्वेदी ,लायन रितेश साहू, विनीत सहनी , रवि भाटिया, विकास चौरसिया, असित गुप्ता एवं फाउंडलिंग होम की संचालिका व बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा छोटे बच्चों के कार्यों की सराहना की गई उनके द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को खरीदा गया व बच्चों को भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके अगले चरण में क्लब द्वारा बच्चों को उनके खेलने की सामग्री जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, लूडो, सांप सीढ़ी आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया व आभार रितेश साहू द्वारा व्यक्त किया गया।